कोसीकलां। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग द्वारा कोसीकलां कृषि उत्पादन मंडी का जीर्णोद्धार कराने के लिए करीब 7 करोड़ रुपए प्रस्तावित किये थे। जिससे कृषि उत्पादन मंडी में आने वाले किसानों एवं मंडी व्यापारियों को पीने का पानी, शौचालय, एवं आये दिन फैलती गंदगी और बारिश के दिनों में जलभराव से निजात मिल सके। लेकिन धरातल पर अभी तक कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं कराई गई है जिससे किसानों को उन सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके।
मंडी व्यापारियों के मुताविक कार्यदायी संस्था के द्वारा एवं ठेकेदार के द्वारा पूरे मंडी परिसर में प्रस्तावित राशि को नहीं लगाया गया है जिसका नतीजा आपके सामने साफ दिखाई दे रहा है। मंडी परिसर में मौजूद दुकानों के आगे वारिश का पानी भरा हुआ है।
वहीं मंडी के निकास द्वार सहित अन्य स्थानों पर थोड़ी सी वारिश में गंदा पानी भरता दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से तरह तरह की बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। मंडी परिसर में भरे जलभराव की निकासी न होने से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।