Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मराहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद


गोवर्धन। पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी और लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों युवकों के विरुद्ध केस दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।


गोवर्धन थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राहगीरों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले आजाद पुत्र परभाती एवं शैलेष पुत्र जयपाल सिंह निवासी पालीखेड़ा को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बताया कि इन लुटेरों ने 23 सितंबर को सन्नी पुत्र नेहना एवं 22 सितंबर को सोनू पुत्र पप्पू के साथ दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था। पकडे़े गए मोबाइल लुटेरों पर से दोनों ही मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments