Wednesday, October 23, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए ने आईएएस सुहास एलवाई को किया सम्मानित

जीएलए ने आईएएस सुहास एलवाई को किया सम्मानित


-पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता सुहास एलवाई को जीएलए का सम्मान


मथुरा। जो खुद पर विष्वास अपार रखते हैं, वो ही कदम मंजिल के पार रखते हैं। ऐसे हैं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी एवं टोक्यो पैरालिंपिक 2021 में एसएल-4 श्रेणी में पुरुष एकल और रजत पदक विजेता सुहास एलवाई। रजत पदक विजेता को जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा की ओर से सम्मानित किया गया है।


सोमवार को रजत पदक विजेता सुहास एलवाई को जीएलए विष्वविद्यालय, मथुरा के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल की ओर से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नीरज अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता, बधाई प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। इस सम्मान से भावविभोर होकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने जीएलए विष्वविद्यालय को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीईओ ने केन्द्रीय और प्रदेष सरकार में प्रषासनिक सेवाआंे में उच्च पदों पर आसीन विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि जीएलए विष्वविद्यालय को अपने देष के खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन सबसे बड़ी गौरवान्वित करने वाली बात यह है कि प्रषासनिक सेवा देने के साथ-साथ टोक्यो पैरालिंपिक खेल में पहली बार में बेहतर प्रदर्षन कर रजत पदक हासिल करना।

उन्होंने विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों से एक संदेष के माध्यम से कहा कि ‘उठाना खुद ही पड़ता है थका-टूटा बदन अपना‘ अगर भरसक प्रयास करने के बावजूद भी मंजिल पर पहुंचने से पहले आपके कदम लड़खड़ाते हैं या आप लक्ष्य को हासिल करने से चूक जाते हैं, तो इससे घबराने और हताश होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। क्योंकि एक बार की असफलता ही सफलता हासिल करने की राह आसान करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments