Tuesday, October 1, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 16 अक्टूबर 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 16 अक्टूबर 2021, शनिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को आश्विन सुदी एकादशी 17:39 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , पापांकुशा एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , श्री श्याम बाबा जागरण , काशी में नाटी इमली का भरत मिलाप , विघ्नकारक भद्रा 17:38 तक , पंचक जारी , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:22 तक , श्री नवीन पटनायक जन्म दिवस , वैज्ञानिक श्री हरीशचंद्र महरोत्रा स्मृति दिवस , राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का स्थापना दिवस (37वां ) , विश्व खाद्य दिवस , विश्व एनेस्थीसिया दिवस व विश्व एलर्जी जागरूकता दिवस (कन्फर्म नहीं )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी-17:39 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- धनिष्ठा-09:22 तक
  • पश्चात- शतभिषा
  • करण- विष्टि-17:39 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- गण्ड-22:40 तक
  • पश्चात- वृद्धि
  • सूर्योदय- 06:22
  • सूर्यास्त- 17:51
  • चन्द्रोदय- 15:46
  • चन्द्रराशि- कुम्भ-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:43 से 12:29
  • राहुकाल- 09:14 से 10:40
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को आश्विन सुदी द्वादशी 17:41 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , प्रदोष व्रत , श्री श्याम बाबा द्वादशी , श्री पद्मनाथ द्वादशी , कार्तिक मास के लिए द्विदल त्याग व्रतारम्भ , सूर्य की तुला संक्रांति 13:12 पर ( पुण्यकाल 06:48 से , विशेष 09:12 से 17:12 तक , दीप – तिल – गौ – रसादि दान , गोदावरी में स्नान ) , आज से वृश्चिक संक्रान्ति पर्यन्त तिल तेल का आकाश में दीप दान करना चाहिए , शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में 17:12 पर , त्रिपुष्कर योग 09:53 से 17:40 तक , पंचक जारी , महापात 14:24 से 18:48 तक , श्री एस. सी. जमीर जन्म दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस , विश्व आघात ( ट्रॉमा ) दिवस व आल इंडिया खिलाफत दिवस 1919 ( स्मृति दिवस ) ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments