Friday, November 29, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 18 अक्टूबर 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 18 अक्टूबर 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को आश्विन सुदी त्रयोदशी 18:09 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , सौर (तुला ) कार्तिक मास आरम्भ , बुध मार्गी 20:48 पर , गुरु मार्गी 11:00 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 10:50 से , पंचक जारी , सोम प्रदोष व्रत, श्री ओमपुरी जन्म दिवस , श्री नारायण दत्त तिवारी जयन्ती एवं स्मृति दिवस (दोनों आज ही) , श्री विलियमसन अम्पांग संगमा जयन्ती व विश्व ओकापी दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आश्विन
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी-18:09 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-10:50 तक
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- तैतिल-18:09 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- ध्रुव-20:57 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 06:23
  • सूर्यास्त- 17:48
  • चन्द्रोदय- 16:51
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:43 से 12:29
  • राहुकाल- 07:49 से 09:14
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को आश्विन सुदी चतुर्दशी 19:05 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री वराहा चतुर्दशी , श्री कोजागरी व्रत (पंचाग भेद से कल भी , लक्ष्मी – इन्द्र पूजन ) , महारास पूर्णिमा व्रजभूमि , शरद् पूर्णिमा व्रत (पंचांगभेद से कल बुधवार को भी),सर्वदोषनाशक रवि योग 12:12 तक , विघ्नकारक भद्रा 19:04 से , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 12:13 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 06:28 से 12:12 तक , मारवाड़ उत्सव प्रारम्भ (जोधपुर , राज. ) , मेला शाकम्भरी देवी ( देवबन्द ) , बारावफात (मुस्लिम ) , ईद – उल – मिलाद ( मुस्लिम ), श्री सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर जन्म दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments