मथुरा। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने जल निगम के तीनों कार्यालयों का सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पूर्वान्ह 10:30 बजे परियोजना प्रबंधक ड्रेनेज एवं सीवेज इकाई कार्यालय का डिप्टी कलेक्टर श्री उपाध्याय पहुंचे। निरीक्षण के समय कार्यालय में सफाई कर्मी अमरनाथ व चौकीदार मानसिंह उपस्थित पाए गए। कार्यालय में परियोजना प्रबंधक तथा अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यह निरीक्षण डीएम के निर्देश पर किए गए।
डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय द्वारा पूछने पर चौकीदार ने बताया कि उपस्थिति पंजिका बाबूजी की अलमारी में बंद है। पूर्वान्ह 10:40 बजे परियोजना प्रबंधक यूनिट 17 कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने पर मात्र चपरासी रूपनारायण उपस्थित मिला। कार्यालय में परियोजना प्रबंधक तथा उनके अन्य सभी अधीनस्थ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। यहा भी उपस्थित पंजिका के संबंध में पूछे जाने पर चपरासी ने बताया कि वह बाबूजी की सेफ में बंद है।
पूर्वान्ह 10:45 बजे जल निगम द्वादश खंड कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता पी.के. खंडेलवाल उपस्थित पाए गए। कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी सुनीता माथुर, वरिष्ठ सहायक आशा शर्मा, वरिष्ठ सहायक रविकांत वाष्र्णेय, कनिष्ठ सहायक संजीव कुमार, आंकिक राजू गोला, लिपिक सी प्रताप नारायण एवम लिपिक राजीव कुमार अनुपस्थित पाए गए। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने बताया अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों का नियमानुसार 1 दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति जिलाधिकारी को कर दी गई है।