Wednesday, November 27, 2024
HomeUncategorizedथाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त को...

थाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार


थाना बल्देव क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त प्रवेश  पुत्र नेत्रपाल निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा  को गिरफ्तार कर थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि  पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में वाहन चोरों , लुटेरों व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा , श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा व  थाना प्रभारी नरेन्द्र यादव थाना बल्देव मथुरा के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ0नि0 राजीव गौतम मय टीम के  मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटर साइकिल चैसिस नं0 MBLHA10AHDHC70937 व इंजन नं0 HA10ENDHC10839  प्रैशन प्रो  सहित अभियुक्त  प्रवेश  पुत्र नेत्रपाल निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा को गिरफ्तार कर थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 324/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दि0- 22/10/2021 को उ0नि0 राजीव गौतम चौकी इंचार्ज हनुमान तिराहा  मय पुलिस बल के हनुमान तिराहे पर चैकिंग व देखरेख शांति व्यवस्था में मामूर थे तभी मुखविर खास से  सूचना मिली  कि सादाबाद  की तरफ से एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल  लेकर महावन की तरफ बेचने के लिये लेकर जा रहा हैं मुखिवर की सूचना पर हनुमान तिराहे पर संघनता  से चैकिंग करने लगे कि कुछ देर बाद सादाबाद की तरफ से आये  एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि यही वह व्यक्ति हैं और मुखविर चला गया जैसे ही मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को हनुमान तिराहा पर हम पुलिस वालो ने रोकने का इशारा किया तो हम पुलिसवालों  को देखकर मोटर साइकिल  को वापस मोडकर भागने का प्रयास किया इस पर हम पुलिस वालों ने सिखलाये गये तरीके से घेरघोट कर हनुमान तिराहे से करीब 50 कदम की दूरी पर सादाबाद की तरफ से मौके पर  पक़ड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम प्रवेश पुत्र नेत्रपाल निवासी दघेंटा थाना बल्देव जिला मथुरा  उम्र करीब 26 बर्ष बताया जिसे  मोके पर उक्त व्यक्ति चला रहा था मोटर साइकिल के आगे व  पीछे  वाली नम्बर प्लेट जिस पर UP-85 AP- 1394 नम्बर  लिखा था जिसे चौकी प्रभारी हनुमान तिराहा द्वारा  ई0 चालन  लाइव एप पर उक्त मोटर साइकिल के इंजन व चैसिस नम्बर डालकर सर्च किया तो उक्त मोटर साइकिल के इंजन व चैसिस नम्बर सही रजि0 नं0  UP-85 AJ- 5878  पाया गया ।   पकडे गये व्यक्ति से उक्त मोटर साइकिल  के बारे में पूछा तो बताया कि यह मोटर साइकिल   मैंने जून 2018 में मथुरा  से चोरी की हैं तथा मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर डालकर चला रहा था तथा बेचने के लिए  जा रहा था ।
गिरफ्तारी दिनांक , समय व  स्थान-
हनुमान तिराहा से सादाबाद की  तरफ 50 कदम दूरी पर  कस्बा बल्देव थाना बलदेव जिला मथुरा ,दिनांक 22.10.2021 , समय 15.30 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रवेश s/o नेत्रपाल  नि0 दघेंटा थाना बल्देव मथुरा उम्र करीब 26 बर्ष
बरामदगी का विवरण –
एक मो0सा0 प्रैशन प्रो0  चैसिस नं0 MBLHA10AHDHC70937 व इंजन नं0 HA10ENDHC10839
अपराध करने का तरीका …….. अभियुक्त द्वारा वाहन चोरी करना एवं  फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ,  चोरी किये गये वाहनों को बेचना ।
 
पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.     श्री नरेन्द्र यादव  प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा
2.       उ0नि0 श्री राजीव गौतम चौकी इंचार्ज हनुमान तिराहा  थाना बलदेव मथुरा
3.       हे0का0 988 अवनीश कुमार थाना बलदेव मथुरा
4.       का0 1078 रामधनी सिंह थाना बलदेव मथुरा

  1.      का0 1437 मोहित कुमार थाना बल्देव मथुरा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments