Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़चाइल्ड लाइन ने यौन अपराधों के विरुद्ध बच्चों को किया जागरूक

चाइल्ड लाइन ने यौन अपराधों के विरुद्ध बच्चों को किया जागरूक

मथुरा। चाइल्ड लाइन ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत एमबीडी पब्लिक स्कूल प्रताप नगत माहौली रोड थाना कोतवाली मथुरा में बाल यौन शोषण के विरुद्ध बच्चो को जागरूक किया। इस दौरान स्कूल के लगभग 150 बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के 10 अध्यापकगण मौजूद रहे। चाइल्ड लाइन सदस्य द्वारा बच्चो को गुड़ टच और बेड टच की जानकारी दी तथा ऐसे विप्पति से बचने के उपाय भी बताए।

चाइल्ड लाइन सदस्य ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति आपके निजी अंगों को छूता है। तो आपको ज़ोर ज़ोर से तब तक चिल्लाना है। जब तक आपकी आवाज कोई सुन नही लेता। आप ऐसी घटना की सूचना पुलिस के 112 अथवा चाइल्डलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर दे सकते है।


नरेन्द्र परिहार कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन मथुरा ने बताया कि वर्ष 2007 में एक सर्वे किया गया था। जिसमे यह पता चला कि 53 प्रतिशत से अधिक बच्चे बाल यौन शोषण या बाल यौन हिंसा के शिकार हुए है। 20 प्रतिशत बच्चे यौन हिंसा के गम्भीर रूपो से पीड़ित थे। इन बच्चो का शोषण करने वाले 50 प्रतिशत लोग उनके अपने सगे सम्बन्धी, रिश्तेदार या पहचान वाले थे। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार 2020 में बाल यौन शोषण के कुल 28,327 केस दर्ज हुए, जिनमें से 28,058 केस ऐसे थे, जिनमें यौन हिंसा का शिकार होने वाली लड़की थी और सिर्फ 269 मामले ऐसे थे, जिसमें यौन हिंसा का शिकार होने वाला कोई लड़का था। चाइल्ड लाइन द्वारा निरन्तर बाल यौन के खिलाफ लोगो को जागरूक किया जा रहा है। आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।


इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन सदस्यप्रमोद कुमार, नामिशा शर्मा, गुंजन सोनी, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments