Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 14 नवम्बर 2021, रविवार

आज का पञ्चांग : 14 नवम्बर 2021, रविवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज रविवार को कार्तिक सुदी एकादशी अगले दिन सूर्योदय तक , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी /देवउठनी एकादशी व्रत (स्मार्त / गृहस्थी आदि ) , तुलसी विवाह प्रारम्भ , ईख रस का प्राशन , चातुर्मासस्य व्रत – यम – नियमादि समाप्त , द्विदल (दाल) दान , बुध विशाखा नक्षत्र में 23:11 पर , विघ्नकारक भद्रा 18:12 से सूर्योदय तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 16:31 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 16:31 तक, पंचक जारी , भीष्म पंचक प्रारम्भ, विश्व मधुमेह / डायबिटीज दिवस , पण्डित जवाहरलाल नेहरू जयन्ती ( राष्ट्रीय बाल दिवस ) , राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह ( 14 से 21 नवम्बर ) व राष्ट्रीय भूमि संसाधन संरक्षण सप्ताह ( 14 से 21 नवम्बर 2012 अनुसार)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- कार्तिक
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी
  • अगले दिन सूर्योदय तक
  • नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद-16:31
  • पश्चात- उत्तरभाद्रपद
  • करण- वणिज-18:12 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- हर्शण-25:42 तक
  • पश्चात्- वज्र
  • सूर्योदय- 06:42
  • सूर्यास्त- 17:28
  • चन्द्रोदय- 14:54
  • चन्द्रराशि- कुम्भ-22:12 तक
  • पश्चात- मीन
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:43 से 12:26
  • राहुकाल- 16:07 से 17:28
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को कार्तिक सुदी द्वादशी पूर्ण रात्रि , हरिप्रबोधिनी / देवोत्थानी /देवउठनी एकादशी व्रत (वैष्णव / साधु संन्यासी आदि ) , वजुली महाद्वादशी व्रत , गरूड़ द्वादशी , श्री श्यामबाबा जागरण , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 18:09 से , तुलसी विवाह (मतान्तरे ) , मन्वादि , श्री बिरसा मुण्डा जयन्ती , श्री ज्योति प्रकाश निराला जयन्ती ( लब्ध अशोक चक्र ) , झारखण्ड राज्य गठन दिवस ( 15 नवम्बर 2000 ) व नवजात शिशु सप्ताह (15 से 21 नवम्बर )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments