मथुरा। चंद्रलेखा स्टेडियम के पीछे स्थित अशोका एनक्लेव के वाशिंदे 33 केवी की विद्युत हाईटेंशन लाइन से भय के साये में जीने को मजबूर हैं। लंबे समय से जन समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन उसके बाद भी निदान नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों में विद्युत अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त हैँ ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की गई थी उसके संबंध में आगरा डिवीजन में भी इसका संज्ञान लिया गया था तथा आश्वासन दिया गया था कि अति शीघ्र ही इस पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद भी आश्वासन के बाद उन्हें आज तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है।
पूर्व में उन्हें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा भी आश्वासन दिया जा चुका है कि उचित कार्रवाई इस मामले में की जाएगी लेकिन हालात आज भी जस के तस हैं और 33 केवी की लाइन आज भी उनके घरों के ऊपर से जा रही है जिससे की जान माल का खतरा बना हुआ है ।