Monday, September 30, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, अलर्ट मोड पर...

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, अलर्ट मोड पर आला अधिकारी

लखनऊ। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, डीएम और डीएसओ सक्रिय रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्थनाथ ने आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में इस नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं। निगरानी समितियों, स्वास्थ्य विभाग के दलों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है।

ओमीक्रॉन वेरिएंट पर विशेषज्ञों की टीम की पैनी नजर
विदेशों से आने वाले यात्रियों की पहचान और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही योगी के निर्देशों के बाद कोरोना की दूसरी लहर में गठित की गई विशेषज्ञों की टीम इस नए वेरिएंट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। यह टीम विदेशों में इस नए वेरिएंट के लक्षण, प्रभाव और इसके खतरे का आंकलन करेगी। इस नए ओमीक्रॉन वेरिएंट की संक्रमण दर कितनी है डेल्टा से कितना खतरनाक ये नया वेरिएंट है और इस नए वेरिएंट पर वैक्सीन का कैसा प्रभाव है-आदि बातों का आकलन किया जाएगा।

पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों की होगी जीनोम सीक्वेंसी
एक सरकारी बयान के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने वाली राज्य सरकार ने डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे ओमीक्रॉन वेरिएंटको गंभीरता से लेते हुए सभी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं। बयान में कहा गया कि प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर सख्ती बढ़ा दी गई है और वहां सभी यात्रियों की नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है। विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की आरटीपीसीआर जांच कराने और पॉजिटिव निकलने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसी के लिए भी भेजा जाएगा।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जिलों के सभी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में, कहा, ‘राज्य के हवाई अड्डे वाले जिलों में कोविड अस्पताल को ‘अंतरराष्ट्रीय यात्रियों हेतु आइसोलेशन फैसिलीटी’ के रूप में चिन्हित किया जाए।’ जोखिम वाले देशों’ की सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल सहित यूरोप के देश शामिल हैं।

प्रसाद ने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध कराएं तथा इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से सभी ऐसे मरीजों से लगातार संपर्क रखा जाएगा। उनके अनुसार विदेश से आने वाले ऐसे परिवारों के सदस्य के लिए आरटीपीसीआर के लिए रैपिड रिस्पांस टीम को नमूने के लिए तुरंत भेजा जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments