Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मदेव मुरारी बापू के खिलाफ छेड़छाड़ एवं चौथ वसूलने की रिपोर्ट दर्ज

देव मुरारी बापू के खिलाफ छेड़छाड़ एवं चौथ वसूलने की रिपोर्ट दर्ज


वृंदावन। कोतवाली इलाके की चैतन्य बिहार आनन्द वाटिका निवासी एक महिला द्वारा एक संत समेत तीन नामजद एवं दो अज्ञात लोगों पर गालीगलौज, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी एवं 10 लाख रुपये चौथ मांगने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट के अनुसार वह 3 अक्टूबर को अपने घर से बाहर स्कूटी पर जा रही थी। कुछ दूर पहुचते ही संत देवमुरारी बापू द्वारा अपने घर के आगे बनवाए गए ऊंचे-ऊंचे स्पीड ब्रेकर पर गिर गई। जब उन्होंने स्पीड ब्रेकर को गलत तथा इसके कारण लोगों के गिरने की बात कही तो वह उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। लेकिन वह उसे अनसुना कर वहां से चली गई।


पीड़िता का आरोप है कि बाद में संत देवमुरारी बापू निवासी आनन्द वाटिका अपने साथ गौरव एवं सौरभ निवासी किशोरपुरा तथा दो अज्ञात लोगों को लेकर उनके घर पहुंचा और उनके साथ गालीगलौज और छेड़छाड़ करने लगा और गौरव, सौरभ के खिलाफ रूपए पैसे के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी। जब उन्होंने इस बात को नहीं माना तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा 10 लाख रुपये की चौथ भी मांगी। वहीं कोतवाली प्रभारी अजय कौशल के अनुसार महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments