Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 07 दिसम्बर 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग : 07 दिसम्बर 2021, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को मार्गशीर्ष सुदी चतुर्थी 23:42 तक पश्चात् पंचमी शुरू , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , सिद्ध श्री गणेश मन्दिर में अभिषेक ,सर्वदोषनाशक रवि योग 24:12 तक , विघ्नकारक भद्रा 13:02 से 23:41 तक , महापात 28:16 से , राहु कृत्तिका नक्षत्र 3 में / केतु अनुराधा नक्षत्र 1 में 20:27 पर , कुमारयोग , श्री दीप नारायण सिंह स्मृति दिवस , सशस्त्र सेना झण्डा दिवस (भारत )व अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन / उड्डयन दिवस (आईसीएओ )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-23:42 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा-24:11 तक
  • पश्चात- श्रवण
  • करण- वणिज-13:04 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- वृद्धि-16:22 तक
  • पश्चात- ध्रुव
  • सूर्योदय- 07:00
  • सूर्यास्त- 17:24
  • चन्द्रोदय- 10:09
  • चन्द्रराशि- धनु-07:44 तक
  • पश्चात- मकर
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:51 से 12:33
  • राहुकाल- 14:48 से 16:06
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को मार्गशीर्ष सुदी पंचमी 21:27 तक पश्चात् षष्ठी शुरू , श्रीपंचमी , श्री नागपंचमी व्रत (द.भा. ), विवाह पंचमी , शुक्र मकर राशि में 14:03 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 22:40 से , महापात 11:45 तक , कुमारयोग , श्रीरामजानकी विवाहोत्सव , गुरु श्री तेगबहादुर ज्योति ज्योत / बलिदान दिवस ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री बालकृष्ण शर्मा नवीन जन्म दिवस , श्री बालाजी बाजीराव जयन्ती , श्री प्रकाश सिंह बादल जन्म दिवस , अभिनेता श्री धर्मेन्द्र जन्म दिवस , दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 37वां स्थापना दिवस , अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह ( 08 से 14 दिसम्बर ) व राष्ट्रीय मतिमंद पुनर्वसन सप्ताह ( 08 से 14 दिसम्बर )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments