मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ दिसंबर बुधवार को मांट विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। सीएम योगी मांट क्षेत्र में दोपहर 12 से एक बजे तक रहेंगे। प्रदेश के निजी सचिव सुरेन्द्र कुमार द्वारा जारी सीएम आगमन के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मांट में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रमाणपत्रों का लाभार्थियो को वितरित करेेंगे एवं जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से आठ दिसंबर को प्रात: करीब साढे ग्यारह बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा आएंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे मांट स्थित कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए हैलीपैड पर आएंगे। एक घंटे के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी मांट से शाहजहांपुर के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस तैयारियों में जुटी है। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।