Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedमथुरा ग्राम पंचायत तोश में बहेगी विकास की गंगा

मथुरा ग्राम पंचायत तोश में बहेगी विकास की गंगा

सुंदर होंगी गांव की सड़कें पानी की नहीं होगी कमी,,, ठाकुर कारिंदा सिंह विधायक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने किया योजनाओं का शिलान्यास

मथुरा परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोष 2 करोड़ 60 लाख की धनराशि के 40 विकास कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक कारिंदा सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की की । परफारमेंस ग्रांट के अंतर्गत में उत्तर प्रदेश शासन से तोश ग्राम पंचायत को 6 करोड़ 40 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं,जिसके तहत 65 विकास कार्य कराए जाने है,, शिलान्यास के अवसर पर चित्र विधायक ठाकुर कार्यालय सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में वर्तमान में 40 विकास कार्य कराए जाएंगे जिनमें इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नाली निर्माण के कार्य शामिल है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गोवर्धन विधानसभा के विधायक कारिंदा सिंह ने बताया कि इन कार्यों से ग्राम पंचायत की तस्वीर बदल जाएगी। गांव में विकास दिखाई देगा और गांव की मूलभूत समस्याएं समाप्त हो जाएंगी ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं किरण चौधरी जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा की परफॉर्मेंस ग्रांट के कार्यों से तोष ग्राम पंचायत में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सकेगी और पूरा गांव सड़क, सोलर लाइट, हाई मास्ट लाइट, नाली, पार्क स्मार्ट क्लास आदि से विकसित होगा । प्रशासन मंशा है कि 6 माह में यह समस्त कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मथुरा प्रेम सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि श्री पन्नालाल गौतम, एवं क्षेत्रीय पंचायतों के प्रधान गण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे,, वही इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमलेश एवं उनके पति गजेंद्र ने मुकुट पहनाकर विधायक का किया स्वागत किया तथा समस्त प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments