Monday, September 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 14 दिसम्बर 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग : 14 दिसम्बर 2021, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को मार्गशीर्ष सुदी एकादशी 23:37 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , मोक्षदा एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , वैकुण्ठ एकादशी , मौनी एकादशी (जैन) , श्री श्यामबाबा जागरण , मूल संज्ञक नक्षत्र 28:40 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 28:40 तक , कुमारयोग , राजयोग , विघ्नकारक भद्रा 10:31 से 23:36 तक , श्रीमद्भगवद्गीता जयन्ती , श्री संजय गांधी जयन्ती , श्री रणवीर राजकपूर जयन्ती , फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों ( परमवीर चक्र सम्मानित ) बलिदान दिवस , राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय वानर दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- मार्गशीर्ष
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी -23:37 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- अश्विनी-28:40 तक
  • पश्चात- भरणी
  • करण- वणिज-10:33 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- परिघ -अगले दिन 06:27 तक
  • सूर्योदय- 07:05
  • सूर्यास्त- 17:25
  • चन्द्रोदय- 14:26
  • चन्द्रराशि- मेष-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:54 से 12:36
  • राहुकाल- 14:50 से 16:08
  • ऋतु- हेमन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को मार्गशीर्ष सुदी द्वादशी 26:03 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्रीश्याम बाबा द्वादशी , अखण्ड – व्यंजन – धन – मत्स्य द्वादशी , दान द्वादशी (उड़ीसा ) , सूर्य की धनु संक्रान्ति (पुण्यकाल अगले दिन ) , सूर्य मूल नक्षत्र में 27:44 पर , गुरु धनिष्ठा नक्षत्र में 08:14 पर , भरणी दीपम , केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस , लोह पुरुष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल स्मृति दिवस , पहलवान गीता फोगाट जन्म दिवस व अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस (2021 से 21 मई को है , केवल संज्ञानार्थ आज भेजा है )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments