Sunday, September 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में 1 निरीक्षक , 37 उपनिरीक्षकों को हुए तबादले, 9 दरोगाओं...

मथुरा में 1 निरीक्षक , 37 उपनिरीक्षकों को हुए तबादले, 9 दरोगाओं मिली पुलिस चौकी

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने मथुरा के पुलिस महकमे में एक बार फिर बदलाव किया है। मथुरा पुलिस की मीडिया सेल ने तबादला लिस्ट जारी की 1 निरीक्षक 37 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। सूत्र बताते हैं कि अभी कई दरोगा, सिपाहियों के भी तबादला किये जाने हैं।

पीआरओ सेल ने की गलत लिस्ट जारी
आपको बता दें कि, सोमवार की सुबह एसएसपी के पी आरओ सेल से एक लिस्ट जारी हुई । जिसमें 39 दरोगाओं के तबादला किये गए। तबादले की लिस्ट हर बार की तरह साधारण प्रक्रिया नजर आई। लेकिन जब इस लिस्ट पर 38 वें नम्बर पर नजर गयी तो चर्चा शुरू हो गयी। लिस्ट में 38 वें नम्बर पर नाम था दरोगा गिरेन्द्र सिंह का। उपनिरीक्षक गिरेन्द्र सिंह सुरीर कोतवाली में तैनात थे लेकिन अगस्त माह में उनका बीमारी के चलते निधन हो गया था। गिरेन्द्र सिंह का लिस्ट के अनुसार सुरीर कोतवाली से कोसीकलां ट्रांसफर किया गया था। हालांकि इस लिस्ट में हुई गलती की जानकारी कुछ ही मिनट में पुलिस अधिकारियों को हो गयी और उन्होंने तत्काल लिस्ट बदलते हुए एस आई गिरेन्द्र सिंह का नाम हटाते हुए 38 दरोगाओं की तबादला लिस्ट जारी की।

9 दरोगाओं का पुलिस लाइन से हुआ ट्रांसफर
उपनिरीक्षकों के हुए तबादले में 9 दरोगाओं का पुलिस लाइन से ट्रांसफर करते हुए चौकी प्रभारी बनाया। उपनिरीक्षक कौशलेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बाजना,पवन कुमार को चौकी प्रभारी बाजना कट, ऋषभ कुमार को चौकी प्रभारी हरनौल मोड़, मोहित तोमर को चौकी प्रभारी कोटवन, यशपाल सिंह को चौकी प्रभारी पब्बीपुर, सतीश यादव को सुरीर कस्बा प्रभारी, घनेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी कृष्णा पूरी बनाया। दरोगा सोनू सिंह को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी से पुलिस लाइन, हरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बठैन गेट से पुलिस लाइन व थाना बलदेव से कुंवरपाल को पुलिस लाइन भेजा। वहीं महिला उपनिरीक्षक आशा और तमन्ना सिंधु को पुलिस लाइन से थाना गोविंदनगर भेजा गया है।

इन सभी चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
ट्रांसफर लिस्ट में चौकी प्रभारी भी रहे। राधाकुंड चौकी प्रभारी शिववीर सिंह को रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ओल, अमित कुमार को चौकी प्रभारी गढ़ी बरबारी कोसी से चौकी प्रभारी पलसों गोवर्धन, थाना महावन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप सैंगर को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी मगोर्रा, योगेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पब्बीपुर से चौकी प्रभारी जेल सदर बाजार, कृष्णा पूरी चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी राधा कुंड , मोहित मलिक को चौकी प्रभारी बाजना से चौकी प्रभारी कस्बा बलदेव , एस आई बदन सिंह को चौकी प्रभारी बलदेव से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरीर बनाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments