Sunday, September 29, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 21 दिसम्बर 2021, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 21 दिसम्बर 2021, मंगलवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज मंगलवार को पौष बदी द्वितीया 14:56 तक पश्चात् तृतीया शुरु , सूर्य सायन मकर राशि में 21:29 पर , सूर्य सायन उत्तरायन , सायन शिशिर ऋतु प्रारम्भ , दैत्यों का मध्याह्न देवताओं की मध्यरात्रि , त्रिपुष्कर योग 06:42 से 14:54 तक , विघ्नकारक भद्रा 27:54 से , राजयोग 22:25 से , शनि श्रवण नक्षत्र में 21:50 पर , रणकपुर महोत्सव प्रारम्भ (पाली) , श्री सुन्दरलाल शर्मा जयन्ती , श्री महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति दिवस , श्रीमती तेजी बचपन स्मृति दिवस , श्री पी. के. अयंगर स्मृति दिवस , श्री मोतीलाल वोरा स्मृति दिवस व साल का सबसे छोटा दिन – शीत अयनांत या विंटर सोलेस्टाइस (21-22 दिसम्बर , उत्तरी गोलाद्र्ध )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- पौष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वितीया – 14:56 तक
  • पश्चात- तृतीया
  • नक्षत्र- पुनर्वसु-22:25 तक
  • पश्चात- पुष्य
  • करण- गर – 14:56 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- ब्रह्म – 11:35 तक
  • पश्चात- एन्द्र
  • सूर्योदय- 07:09
  • सूर्यास्त- 17:28
  • चन्द्रोदय- 19:15
  • चन्द्रराशि- मिथुन – 15:47 तक
  • पश्चात- कर्क
  • सूर्यायण – उत्तरायन
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:58 से 12:39
  • राहुकाल- 14:53 से 16:11
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को पौष बदी तृतीया 16:54 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , सौभाग्य सुन्दरी तृतीया व्रत , संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , शक पौष मासारम्भ , अयन करिदिन ,बुध पश्चिम में 27:48 पर उदय , विघ्नकारक भद्रा 16:53 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 24:45 से , राजयोग 16:53 तक , रणकपुर महोत्सव पूर्ण (पाली) , राष्ट्रीय गणित दिवस ( श्रीनिवास अयंगर रामानुजन जयन्ती ) व सबसे छोटा दिन / शीत अयनांत या विंटर सोलेस्टाइस (21-22 दिसम्बर उत्तरी गोलाद्र्ध )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments