एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट महुअन फरह में किया कार्यक्रम का शुभारंभ
विनीत उपाध्याय
मथुरा,( फरह)। मथुरा जनपद के फरह मे आगनबाड़ी कार्यकत्री बहिनों ने हमारा आँगन. हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन कर एसएस एजुकेशनल इस्टिट्यूट महुअन फरह मे शुभारम्भ हुआ। बही कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रजवलित व पुष्प अर्पित कर ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने किया व सम्बोधित करते हुए की सभी आगनबाड़ी बहनो से कहाँ के सभी अपने अपने क्षेत्र में ईमानदारी व लगन से कार्य करें बही कार्यक्रम के सुभारम्भ मे खंड शिक्षा अधिकारी महीमा, सीडीपीओ श्रीमती ब्रज रानी देवी द्वारा माता सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके तथा अतिथियों के उदबोधन के साथ किया गया ।

सभी अतिथियों, ए.आर.पी. लोकेन्द्र प्रसाद मिश्रा, बृजेश कुमार ,राधेश्याम , रिचा वर्मा , प्रीति सिंह) ब्लॉक पी.टी.आई.जीव कुमार आजाद,संकुल प्रभारी हेमराज सिंह, गिरीश कौशिक, वीरेंद्र कुमार,के.के . उपाध्याय , देवेंद्र , रामकिशोर, संजीव कुमार आदि का बैज व पटका पहना कर स्वागत किया गया| बही कार्यक्रम मे मनीष वर्मा , रजनी सिंह, श्री प्रमोद कुमार द्वारा पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन तथा रोचक गतिविधियां करवाई गई| आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी प्रस्तुतीकरण किया गया|कार्यक्रम का संचालन लोकेश प्रसाद मिश्रा ए आर पी के द्वारा किया गया।