मथुरा। भारत की विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय पुरस्कारों से सुस्सजित वरिष्ठ कथक नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने भारत की कला एवं संस्कृति का भव्य प्रस्तुतिकरण दुबई एक्सपो में अपने समूह के साथ प्रस्तुत किया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गीतांजलि शर्मा व उनके समूह को ब्रज की संस्कृति और उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु दुबई एक्सपो भेजा गया, उनका समूह दिनांक 13 दिसंबर को नई दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुआ तथा वहां पहुंच कर अपनी प्रथम प्रस्तुति 14 दिसंबर को दुबई एक्सपो के भारतीय पवेलियन में दी ।
गीतांजलि शर्मा ने बताया की योगी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से दुबई एक्सपो में उत्तर प्रदेश ही हर तरफ नजर आ रहा था, उन्होंने बताया की दुबई एक्सपो में भारतीय पवेलियन में हर तरफ उत्तर प्रदेश की खुशबू थी तथा उत्तर प्रदेश की विभिन्न झांकियां वहां प्रस्तुत की गई थी, यहां तक की भव्य राम मंदिर और राधा कुंड की भी भव्य झांकियों का प्रस्तुतिकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था, उनके समूह को सात दिनों तक ब्रज की पारंपरिक संस्कृति का मंचन करने हेतु दुबई भेजा गया जिसको की उनके समूह ने बखूबी निभाया, उनके समूह के द्वारा रचित राधा कृष्ण पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्रज वंदना, गणेश वंदना, महारास, मयूर नृत्य, माखन लीला, लठामार होली का मंचन किया गया। विश्व में एसे कई देश हैं जहां भगवान श्री कृष्ण की बहुत मान्यता है ।
दुबई एक्सपो में कृष्ण और राधा के अद्भुत स्वरूप को देख कर हर कोई सम्मोहित हो रहा था और बड़े मन से सभी प्रस्तुतियों को देख रहा था । गीतांजलि शर्मा ने अपने भाव और अभिनय से ब्रज को दुबई के मंच पर उतारा जिसकी हर तरफ भारतीय पविलियन की प्रशंसा हुयी। भारतीय पवेलियन में उत्तर प्रदेश को ख़ास जगह दी गयी, जहां उत्तर प्रदेश की कारीगरी, कला, संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों को भी बड़ा स्थान दिया गया ।
दुबई एक्स्पो में विदेशियों ने भारत की संस्कृति और कला को खूब पसंद किया। गीतांजलि शर्मा ने अपने समूह के साथ भारत के पवेलियन में सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उनके साथ उनके समूह में गोवर्धन और मथुरा के कई लोक कलाकार मौजूद रहे ।