Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedएडवांस एक्सेल की टेक्निक से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

एडवांस एक्सेल की टेक्निक से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं


बेहतर करिअर निर्माण में सहायक है एडवांस एक्सेल कोर्स
मथुरा। सोमवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित एडवांस एक्सेल कोर्स पर फ्रीलांस ट्रेनर दर्शन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में इस विषय पर तकनीकी दक्षता हासिल कर आसानी से नेशनल-मल्टीनेशनल कम्पनियों में जॉब हासिल किए जा सकते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि एडवांस एक्सेल एक प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। बेहतर करिअर निर्माण में यह कोर्स युवा पीढ़ी के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है, बशर्ते हम इसकी आधुनिकतम टेक्निक को गम्भीरता से आत्मसात करें। इस कोर्स के तहत एसयूएमआईएफएस, एसयूएम प्रोडक्ट, इन्डेक्स, मैच, लुकअप, बीबीए एण्ड मैक्रोस, पाइवोट टेवल्स एण्ड पाइवोट रिपोर्टिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि एक्सेल ऐसा टूल है जिस पर यदि हम कमांड हासिल कर लें तो आसानी से गूगल जैसी कम्पनियों में सीधे जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह आज का डिमांडिंग कोर्स है क्योंकि इसके प्रयोग से दैनिक कार्यों को ऑटोमेटेड करने के साथ ही हम घंटों का कार्य कुछ सेकेंड में ही निपटा सकते हैं। श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि इसकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना बहुत आसान है। इसके एडवांस फार्मूलों के उपयोग से डेटा एनालिसिस के साथ टैवूलर फार्म और अनेक प्रकार की रिपोर्ट जनरेट की जा सकती है।
रिसोर्स परसन श्री शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राएं एडवांस एक्सेल में दक्षता हासिल कर एमआईएस एक्जीक्यूटिव अधिकारी, डाटा एनालिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, विग डाटा एनालिस्ट, डाटा एंट्री आपरेटर, डाटा स्पेशलिस्ट, बिजनेस एसोसिएट, कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव, डाटा मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर एचआर, रिपोर्टिंग एण्ड डाटा एनालिस्ट आदि पदों पर आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में करिअर बनाने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी है कि वह एडवांस एक्सेल में अच्छी पकड़ बनाए। एक्सेल की अपनी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जिसको हम वीबीए के नाम से जानते हैं। वीबीए एक्सेल का बहुत पॉवरफुल और डिमांडिंग फीचर है। डिमांडिंग इसलिए कि हम किसी वर्क के लिए यदि एक बार मैक्रो लिख दें तो उसके बाद बस हमें एक्सेल को कमांड देनी होती है। दरअसल, यह एक्सेल की कार्यक्षमता को बढ़ाने का एक सरल और बेहद शक्तिशाली तरीका है। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने फ्रीलांस ट्रेनर दर्शन शर्मा का आभार माना।
चित्र कैप्शनः एडवांस एक्सेल कोर्स के तकनीकी पहलुओं से छात्र-छात्राओं को रूबरू कराते फ्रीलांस ट्रेनर दर्शन शर्मा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments