Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में कोरोना के 276 संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस हुए 2187

मथुरा में कोरोना के 276 संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस हुए 2187


मथुरा। जनपद में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 276 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही 2187 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं।


यहां मिले कोरोना संक्रमित
कृष्णा नगर 1, कृष्णा कुटीर 10, जल निगम डिवीजन 25, छौली 1, अमीरपुर 1, कारब 1, बरोली 1, फरह 5, पिंगारी 1, नगना व्यास 1, फतिहा 1, बेरी 1, कुरकंदा 1, झंड़ीपुर 1, पालई 1, राधाकुण्ड़ 1, मांट 2, पुलिस लाइन 1, मथुरा केन्ट 7, मानस नगर 2, गढ़ाया लतीपुर 1, राधे श्याम कॉलोनी 1, वृन्दावन 4, परिक्रमा मार्ग 1, केसीघाट 1, बृजधाम 1, सुनरख 1, खेड़ा 2, गोवर्धन 3, थाना जीआरपी 1, टाउनशिप 1, बिरजापुर 2, बाद 1, बालाजीपुरम 4, अहमदपुर 1, टेंटीगांव 1, नोहझील 8, नानकपुर 1, लालपुर 1, सोनई 12, रूकमणि बिहार 1, चौमुहां 9, ओमेक्स 5, आम्रपाली 1, जैंत 2, गोरा नगर 1, बल्देव 1, भवनपुरा 1, संकेत 1, बरसाना 3, कोसी 9, खरौंट 2, छाता 1, गिडोह 1, चिकसोली 1, गाजीपुर 1, नंदगांव 1, पिसावा 1, आवाखेड़ा 1, बरोंठ 1, मथुरा 1, राया 10, गढ़ी परसा 2, आगरा 2, बड़ोदा 1, मुरसान 1, कासगंज 1, नागपुर 1, एटा 1, एमपी का व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments