Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के डीएम नवनीति सिंह चहल 24 जनवरी को करेंगे लोगों से...

मथुरा के डीएम नवनीति सिंह चहल 24 जनवरी को करेंगे लोगों से संवाद


मथुरा। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीति सिंह चहल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से सीधे लोगों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम अधिकारी ओपी सिंह ने दी।


उन्होंने बताया कि सरल, सुगम एवं समावेशी चुनावों के लिए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान में सामान्य जन अपनी सहभागिता निभायें। जिला प्रशासन इस हेतु कटिबद्ध है। शासन-प्रशासन की प्राथमिकताओं, जिम्मेदारियों और चुनाव तैयारियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल मथुरा के आकाशवाणी के स्टेडियो में 24 जनवरी को दोपहर जिले के सभी जागरूक मतदाता भाई एवं बहनों से सीधा संवाद करेंगे।


इस कार्यक्रम में टेलीफोन नं-0565-2530135 एवं मो-9412225575 पर व्हाट्एप संदेश के माध्यम से जन सामान्य सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी से चुनाव प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर चुनाव प्रक्रिया पर अपने विचार व सुझाव भी साझा कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को मथुरा आकाशवाणी के एफएफ-102.2 मेगाहार्टस के मीटरों पर सीधे सुना जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments