Tuesday, April 22, 2025
HomeUncategorizedमेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नीरज जैन 27 जनवरी को...

मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. नीरज जैन 27 जनवरी को मथुरा-वृंदावन में देंगे ओपीडी सेवाएं


मथुरा। दिल से संबंधित बीमारियों के लिए अब मथुरावासियों को अन्य शहरों में जाने की जरूरत नहीं है; क्योंकि अब मथुरा एवं वृंदावन में फरीदाबाद के मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ इंटरवेंसनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज जैन अपनी ओपीडी सेवाएं देने जा रहे हैं। वह महीने के चौथे बुधवार को मथुरा एवं वृंदावन में अपनी ओपीडी सेवाएं देंगे, लेकिन इस माह के आखिरी बुधवार को 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण वह इस बार 27 जनवरी गुरूवार को दिल के रोगियों को ओपीडी सेवाएं देगे।


ज्ञात हो कि मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट फरीदाबाद के मेडिकल डायरेक्टर एवं‌ वरिष्ठ इंटरवेंसनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ नीरज जैन की ओपीडी सेवाएं मथुरा में 26 जनवरी बुधवार को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण 27 जनवरी गुरुवार को निम्न स्थानों पर उपलब्ध होंगी। ओपीडी का समय सुबह 10 से 12 बजे तक अमर हेल्थ केयर, गोवर्धन चौराहे के पास (डॉ संजय सूद का अस्पताल), दोपहर 12.15 से 2 बजे तक भारती हॉस्पीटल ,सोंख रोड, 3 से 4.30 बजे तक वात्सल्य हॉस्पीटल, वृंदावन रोड (डॉ.बीसी गोयल हॉस्पीटल) पर ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी। दिल से जुड़ी बीमारियों के उपचार से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर – 9897100641 संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments