Saturday, September 28, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 28 जनवरी 2022, शुक्रवार

आज का पञ्चांग: 28 जनवरी 2022, शुक्रवार


श्रीगणेशाय नम:


आज शुक्रवार को माघ बदी एकादशी 23:38 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , षट्तिला एकादशी व्रत (सभी के लिए ) ,वक्री बुध पूर्व में उदय 29:42 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 07:11 से , वज्रमूसलयोग , संत निवृत्तिनाथ यात्रा , श्री लाला लाजपत राय जयन्ती , श्री भगवत दयाल शर्मा जयन्ती (कन्फर्म नहीं) , श्री राजा रमन्ना जयन्ती , श्री प्रतापसिंह रावजी राणे जन्म दिवस , श्री बसवराज बोम्मई जन्म दिवस , नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इंकॉर्पोरेटेड (एनआईसीएसआई) स्थापना दिवस (26वां) व डेटा गोपनीयता / संरक्षण दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- माघ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी-23:38 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- ज्येष्ठा-29:08 तक
  • पश्चात- मूल
  • करण- बव.-13:01 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- ध्रुव-21:39 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 07:11
  • सूर्यास्त- 17:56
  • चन्द्रोदय- 28:22
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-29:08 तक
  • पश्चात- धनु
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:12 से 12:55
  • राहुकाल- 11:13 से 12:34
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को माघ बदी द्वादशी 20:40 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , तिल द्वादशी, प्रदेश व्रत (कल रविवार को श्रेष्ठ ) , शुक्र मार्गी 14:14 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 26:49 तक , भगवान श्री शीतलनाथ जी जन्म – तप कल्याणक (जैन , माघ कृष्ण द्वादशी ), स्वामी श्री प्रणबानन्द जयन्ती व श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जन्म दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments