Saturday, September 28, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 29 जनवरी 2022, शनिवार

आज का पञ्चांग: 29 जनवरी 2022, शनिवार


श्रीगणेशाय नम:


आज शनिवार को माघ बदी द्वादशी 20:40 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , तिल द्वादशी , प्रदेश व्रत (कल रविवार को श्रेष्ठ ) , शुक्र मार्गी 14:14 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र 26:49 तक , भगवान श्री शीतलनाथ जी जन्म – तप कल्याणक (जैन , माघ कृष्ण द्वादशी ) , स्वामी श्री प्रणबानन्द जयन्ती , श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जन्म दिवस , बीटिंग द रिट्रीट (भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- माघ
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-20:40 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- मूल – 26:49 तक
  • पश्चात- पूर्वाषाढ़ा
  • करण- कौलव-10:11 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- व्याघात-18:01 तक
  • पश्चात- हर्शण
  • सूर्योदय- 07:11
  • सूर्यास्त- 17:57
  • चन्द्रोदय- 29:29
  • चन्द्रराशि- धनु-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:12 से 12:55
  • राहुकाल- 09:52 से 11:13
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को माघ बदी त्रयोदशी 17:31 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , प्रदेश व्रत , मास शिवरात्रि व्रत , विघ्नकारक भद्रा 17:29 से 27:54 तक , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 24:23 से सूर्योदय तक , रटन्ती कलिका पूजन , मेरू त्रयोदशी व्रत ( जैन) , सर्वोदय पखवाड़ा शुरु , श्री राणा संग्राम सिंह स्मृति दिवस , श्री महात्मा गांधी बलिदान दिवस / शहीद दिवस / मौन दिवस / नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस व विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments