Saturday, September 28, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, मतदेय स्थल हुए निर्धारित

मथुरा में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, मतदेय स्थल हुए निर्धारित

मथुरा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पारदर्शिता एवं मतदाताओं के लिए सुलभ मतदान के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन ने बताया कि 28 जनवरी को सहायक मतदेय स्थलों से सम्बन्धित प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि विधान सभा मॉट में अनुमोदित सहायक मतदेय स्थल 168अ-उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी सामन्ता (कक्षा 1-8) कक्ष नंबर 2 है, विधान सभा गोवर्धन में अनुमोदित सहायक मतदेय स्थल 236 अ- प्राथमिक विद्यालय सुनरख कक्ष नं0 4 तथा 238अ- प्राथमिक विद्यालय गोपालगढ़ कक्ष नंबर 3 है तथा विधान सभा मथुरा में अनुमोदित सहायक मतदेय स्थल 104अ- एम.पी.एस.एम.ग्रेस कांनवेंट सीनियर सैकेंड्री स्कूल गनेशरा क0 नं0 3, 435अ-प्राथमिक विद्यालय मंशाटीला, पालीखेड़ा कक्ष नंबर 3, 439अ- उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट (1-8) नवादा क0 नं0 6 है।


विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के संशोधन के सम्बन्ध में यह अवगत कराना है कि 84 मथुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान केन्द्र संख्या 56 किशोरी रमण गल्र्स इन्टर कॉलेज मथुरा को संशोधित कर 53 किशोरी रमण गल्र्स डिग्री कॉलेज मथुरा कर दिया गया है, जिसमें मतदेय स्थल 242- किशोरी रमण गल्र्स इन्टर कॉलेज मथुरा क0 नं0 1 को 242- किशोरी रमण गल्र्स डिग्री कॉलेज मथुरा क0 न0 2, 243- किशोरी रमण गल्र्स इन्टर कॉलेज मथुरा क0 न0 2 को 243-किशोरी रमण गल्र्स डिग्री कॉलेज मथुरा क0 न0 3 तथा 244- किशोरी रमण गल्र्स इन्टर कॉलेज मथुरा क0 न0 3 को 244- किशोरी रमण गल्र्स डिग्री कॉलेज मथुरा क0 न0 4 कर दिया गया है।


अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022-आयोग द्वारा जारी प्रेस-नोट ने बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों के निर्वाचन के क्रम की घोषणा कर दी है।


मथुरा स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 02 सदस्य निर्वाचित होने है जिसकी निर्वाचन के अधिसूचना 04 फरवरी प्रथम चरण तथा 10 फरवरी द्वितीय चरण, नाम निर्देशन हेतु अन्तिम 11 फरवरी प्रथम चरण तथा 17 फरवरी द्वितीय चरण, नाम निर्देशनों की जॉच हेतु 14 फरवरी प्रथम चरण तथा 18 फरवरी द्वितीय चरण, नाम वापसी हेतु अन्तिम 16 फरवरी प्रथम चरण तथा 21 फरवरी द्वितीय चरण, मतदान का 03 मार्च प्रथम चरण तथा 07 मार्च द्वितीय चरण, मतदान का समय पूर्वाहन 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, मतगणना का 12 मार्च और वह जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा 15 मार्च है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments