Wednesday, October 23, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 12 फरवरी 2022, शनिवार

आज का पञ्चांग: 12 फरवरी 2022, शनिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

कल शनिवार को माघ सुदी एकादशी 16:29 तक पश्चात् द्वादशी शुरू, भीष्म / जया / अजा एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , भैमी एकादशी (बंगाल ), सूर्य की कुम्भ फाल्गुन संक्रान्ति 27:27 पर (पुण्यकाल अगले दिन सूर्योदय से सुबह 09:50 तक ), विघ्नकारक भद्रा 16:28 तक , मेला वेणेश्वरधाम प्रारम्भ (डूंगर ) , महर्षि दयानंद सरस्वती जयन्ती , चरित्र अभिनेता प्राण जयन्ती , अन्तर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस व राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस ( सप्ताह 12 से 18 फरवरी )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- एकादशी -16:29 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- आद्र्रा-पूर्णरात्रि
  • करण- विष्टि-16:29 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- विश्कुम्भ-20:38 तक
  • पश्चात- प्रीति
  • सूर्योदय- 07:02
  • सूर्यास्त- 18:08
  • चन्द्रोदय- 14:09
  • चन्द्रराशि- मिथुन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:13 से 12:57
  • राहुकाल- 09:49 से 11:12
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को माघ सुदी द्वादशी 18:44 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु, श्री भीष्म द्वादशी , भीष्मोद्देश्य से तर्पण , तिल / वराह द्वादशी , तिलोत्पत्ति , सोपपदा द्वादशी , श्री श्यामबाबा द्वादशी , प्रदोष व्रत , वेदारम्भ में अनाध्याय, (संक्रान्ति का पुण्यकाल आज सूर्योदय से सुबह 09:50 तक , गो – अन्न दान गोदावरी स्नान), त्रिपुष्करयोग 09:28 से 18:43 तक, दग्धयोग सूर्योदय से 18:42 तक , श्री अभिनन्दन नाथ जी जन्म – तप ( जैन , माघ शुक्ल द्वादशी ), भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू जयन्ती , श्री एम. भक्तवत्सलम स्मृति दिवस व विश्व रेडियो दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments