Tuesday, October 22, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 फरवरी 2022, रविवार

आज का पञ्चांग: 13 फरवरी 2022, रविवार

श्री गणेशाय नम:

आज रविवार को माघ सुदी द्वादशी 18:44 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , श्री भीष्म द्वादशी , भीष्मोद्देश्य से तर्पण , तिल / वराह द्वादशी , तिलोत्पत्ति , सोपपदा द्वादशी , श्री श्यामबाबा द्वादशी , प्रदोष व्रत, वेदारम्भ में अनाध्याय, (संक्रान्ति का पुण्यकाल आज सूर्योदय से सुबह 09:50 तक , गो – अन्न दान गोदावरी स्नान ) , त्रिपुष्करयोग 09:28 से 18:43 तक , दग्धयोग सूर्योदय से 18:42 तक , श्री अभिनन्दन नाथ जी जन्म – तप ( जैन, माघ शुक्ल द्वादशी ), भारत कोकिला श्रीमती सरोजनी नायडू जयन्ती (भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस ) , श्री एम. भक्तवत्सलम स्मृति दिवस व विश्व रेडियो दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-18:44 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- आद्र्रा-09:28 तक
  • पश्चात- पुनर्वसु
  • करण- बालव-18:44 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- प्रीति-21:13 तक
  • पश्चात- आयुष्मान
  • सूर्योदय- 07:01
  • सूर्यास्त- 18:09
  • चन्द्रोदय- 15:01
  • चन्द्रराशि- मिथुन-29:19 तक
  • पश्चात- कर्क
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:13 से 12:57
  • राहुकाल- 16:46 से 18:09
  • ऋतु- शिशिर
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को माघ सुदी त्रयोदशी 20:30 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , सोम प्रदोषव्रत (पंचांगभेद से आज भी ) ,कल्पादि 13 , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 11:53 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:53 से , सौर (कुम्भ) फाल्गुन मासारम्भ , रत्नत्रय व्रतारम्भ ( जैन ), श्री धर्मनाथ जी जन्म – तप ( जैन , माघ शुक्ल त्रयोदशी ), मरूस्थल मेला जैसलमेर (राज. , तीन दिन ) , गुरु श्री हरिराय जयन्ती ( प्राचीन परम्परा अनुसार ), श्री विश्वकर्मा जयन्ती ( माघ शुक्ल त्रयोदशी ) , गुरु गोरखनाथ जयन्ती ( मतभेद ) , मातृ – पितृ पूजन दिवस , श्रीमती सुषमा स्वराज जयन्ती , श्री शिवचरण माथुर जयन्ती , श्री श्यामाचरण शुक्ल स्मृति दिवस , विश्व विवाह दिवस ( फ़रवरी माह के दूसरे रविवार को ) , पाश्चात्य पर्व – सेंट वेलन्टाइन डे।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments