विनीत उपाध्याय
फरह। रेलवे फाटक वाले हनुमान मंदिर में सोमवार को राम दरबार ,राधा – कृष्ण, विष्णु- लक्ष्मी, शिव परिवार, दुर्गा अष्ट भुजाधारी आदि देवी देवताओं की गंगाजल और चरणामृत के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में भागवत सप्ताह का आयोजन भी रखा गया। श्रीमद भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सुन्दर सुन्दर कलश लेकर महिलाए बाजार से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। उसके बाद भागवत किंकर पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री द्वारा कथा का वाचन हुआ। 27 फरवरी तक कथा का पाठ होगा।
इस मौके पर जितेंद्र पचोरी, मनोज अग्रवाल ,ओम प्रकाश शर्मा ,बृजेश पचौरी, पप्पू शर्मा, हीरा शर्मा, अरविंद सारस्वत , मनोज सारस्वत, राम प्रकाश पाठक, मुकेश शर्मा, बंटू शर्मा , प्रतिक दीक्षित, नितिन दिक्षित, भूपेंद्र शर्मा , लक्ष्मीकांत पचोरी , सत्येंद्र उपाध्याय आदि आचार्य गण मौजूद रहे।