रवि यादव
मथुरा। सीबीएसई आईसीएसई और राज्यों की बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफ लाइन ही होंगी सुप्रीम कोर्ट ने कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया है। बताते चलें कि पूर्व में कई दिनों से इस याचिका पर बहस चल रही थी कि परीक्षाएं ऑफलाइन हो या ऑनलाइन इस याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मंशा साफ कर दी और याचिका को खारिज कर दिया।
अपनी टिप्पणी में कहा कि ऐसी याचिका छात्रों में झूठी उम्मीद जगाती हैं और उन्हें भ्रमित करती हैं। साथ ही साथ कोर्ट ने चेतावनी दी है कि याचिकाकर्ता ने यदि भविष्य में ऐसी याचिका दाखिल की तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह आदेश और टिप्पणियां जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने अनुभवा श्रीवास्तव सहाय की याचिका खारिज करते हुए कहा कोर्ट ने कहा कि अभी तक परीक्षा के नियम और तारीख के कार्यक्रम तय नहीं है संबंधित अथॉरिटी को निर्णय लेने का अधिकार है। इसके बाद यदि कुछ गलतियां दिखती है तो उस में चुनौती दी जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट की मंशा से यह उम्मीद जगी है कि परीक्षाएं ऑनलाइन न होकर ऑफलाइन होनी है और सुप्रीम कोर्ट ने यह संकेत साफ कर दिए हैं।