Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedबरसाना - लठामार होली मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की...

बरसाना – लठामार होली मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने की बैठक

5 मार्च से पहले पूरी होगी मेला व्यवस्था की तैयारी

बरसाना: लठामार होली मेला की तैयारियों को लेकर एसडीएम व सीओ गोवर्धन ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं बैठक के दौरान 5 मार्च तक सम्बंधित विभागों को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पैदल ही मेला क्षेत्र का भृमण किया।

बताते चलें कि लठामार होली मेला के बारह दिन शेष रह गये है। शुक्रवार को एसडीएम गोवर्धन संदीप वर्मा व सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने लठामार होली मेला को लेकर थाना परिसर में बैठक की। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को 5 मार्च तक सम्पूर्ण तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीएम गोवर्धन ने बताया कि जर्जर इमारतों व टूटी सड़कों को लेकर भी पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया है। वहीं नगर पंचायत को कुंडों व कस्बे में पर्याप्त साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया है। लूज हो रहे बिजली के तारों को भी टाइट किया जाएगा। सीओ गोवर्धन ने बताया कि लठामार होली की सुरक्षा को लेकर पहले से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात होगा। जिसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह, मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी, कार्यवाहक थानाध्यक्ष रामअवध यादव, गोकलेश कटारा, राजवीर बाबू आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments