डॉ. आरती सिंह के प्रयासों से रेशमा और अजय के चेहरे में लौटी मुस्कान
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. आरती सिंह के प्रयासों से लम्बे समय से बंद रेशमा और अजय के जबड़ों की सफल सर्जरी कर उनके मायूस चेहरों में मुस्कान लौटाई गई है। अब दोनों का न केवल मुंह खुल रहा है बल्कि वे आसानी से भोजन भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गांव नगलाब्रजा, जिला आगरा निवासी लियाकत की पुत्री रेशमा (10) जब चार साल की थी तभी खेलते समय वह औंधे मुंह गिर गई। परिजन उसे जयपुर लेकर गए लेकिन वहां के चिकित्सकों ने 14 साल की उम्र में उसका ऑपरेशन करने की सलाह देकर वापस कर दिया। इस दरम्यान रेशमा का जबड़ा पूरी तरह से बंद हो गया और वह खाने-पीने में असमर्थ हो गई। बेटी की इस स्थिति से परेशान पिता लियाकत एक दिन उसे आगरा के शासकीय जिला चिकित्सालय ले गए। वहां के चिकित्सकों ने उसे के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर रेफर कर दिया।
के.डी. हॉस्पिटल में उसे विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ. आरती सिंह ने देखा तथा कुछ जांचें करवाने के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद डॉ. आरती सिंह की अगुआई और विभागाध्यक्ष निश्चेतना डॉ. ए.पी. भल्ला, डॉ. नवीन, डॉ. मेहर, डॉ. दीपक, डॉ. सोनी जसूजा आदि की मौजूदगी में रेशमा की सर्जरी की गई। ऑपरेशन सफल रहा। जिस रेशमा का ऑपरेशन से पहले पूरी तरह से मुंह बंद था, अब न केवल उसका मुंह खुल रहा है बल्कि चेहरे की सुंदरता भी लौट आई। डॉ. आरती सिंह के मुताबिक ऑपरेशन के बाद रेशमा का मुंह खुलने लगा है तथा चेहरे की विकृति भी दूर हो गई है।
इसी तरह के एक और मामले में डॉ. आरती सिंह और उनकी टीम द्वारा ब्रजापुर, मथुरा निवासी अजय पुत्र नेम सिंह (27) का सफल सर्जरी के माध्यम से बंद जबड़ा खोला गया है। दरअसल, 22 साल पहले अजय को गिर जाने से मुंह में चोट आई थी, तब उसका जबड़ा कुछ खुलता भी था लेकिन तम्बाकू और गुटखा आदि के लगातार सेवन से पूरी तरह बंद हो गया। सर्जरी के बाद, अजय का मुंह खुलने लगा है तथा उसे भोजन करने में भी अब परेशानी नहीं होती। डॉ. आरती सिंह का कहना है कि फरवरी माह में के.डी. हॉस्पिटल में लगभग आधा दर्जन बंद जबड़ों को खोलने की सर्जरी की गईं जोकि काफी मुश्किल थीं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने चिकित्सकों की टीम को सफल सर्जरी के लिए बधाई दी।
चित्र कैप्शनः सर्जरी के बाद मुंह खोलकर दिखाते रेशमा और अजय, साथ में हैं डॉ. आरती सिंह, डॉ. ए.पी, भल्ला, डॉ. नवीन, डॉ. मेहर तथा टेक्निकल टीम।
के.डी. हॉस्पिटल में कई सालों से बंद जबड़ों की सफल सर्जरी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -