नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक-प्रभारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आने की संभावना है। बघेल ने ये भी भरोसा जताया कि त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति होने कांग्रेस पार्टी किंगमेकर बनकर उभरेगी। ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी सत्ता में आ सकती है। बघेल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि वोटर योगी आदित्यनाथ को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। त्रिशंकु विधानसभा की संभावना है और कांग्रेस किंगमेकर बनकर उभर सकती है।
वैसे तो उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार मुख्य मुकाबला योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है। लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के त्रिशंकु विधानसभा होने पर सरकार के गठन में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है। कांग्रेस का राज्य में नेतृत्व प्रियंका गांधी के हाथ में हैं. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी जोरशोर से मैदान में उतरी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी, तो बघेल ने कहा कि आनेवाले नतीजे सभी के लिए चौंकाने वाले होंगे. बघेल ने कहा कि ‘इस बार पहली बड़ी बात ये है कि कांग्रेस पार्टी 1996 के बाद पहली बार 400 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन चुनावों में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत यही है कि हमने दूसरी पार्टियों को जाति और धर्म के एजेंडे पर लड़ने के लिए छोड़ दिया और कांग्रेस ने विकास और कल्याण, आवारा मवेशियों, महिला सुरक्षा की बात की. आने वाले परिणाम सभी को चौंका देंगे।
बघेल ने कहा कि इसका कारण ये है कि इस बार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैंने यह भी देखा है कि कांग्रेस की रैलियों में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं आ रही हैं. इससे पता चलता है कि हमने जो मुद्दे उठाए हैं, वे लोगों के असली मुद्दे हैं। बघेल ने पीएम नरेंद मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि चुनावी रैलियों के दौरान उन्होंने जिन योजनाओं की बात की है, वे यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं हैं। चाहे मुफ्त राशन, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा हो. ये सभी यूपीए की योजनाएं हैं. सत्ता में आने के बाद उन्होंने क्या पेश किया है? क्या वे नोटबंदी और सरकारी कंपनियों के निजीकरण के लिए वोट मांग रहे हैं?