Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 21 मार्च 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 21 मार्च 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को चैत्र बदी तृतीया 08:22 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , कल्पादि 3, भालचंद्र संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध गणेश मंदिर में अभिषेक , यमघण्ट योग 21:31 से सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 08:21 तक , श्री भगवान नारायण जयन्ती, भगवान पाश्र्वनाथ जी ज्ञान कल्याण (जैन, चैत्र कृष्ण चतुर्थी), छत्रपति शिवाजी जयन्ती ( तिथि के अनुसार ) , विश्व सैन्य दिवस (कन्फर्म नहीं), विश्व वन दिवस, विश्व कविता दिवस , विश्व कठपुतली दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस , अन्तर्राष्ट्रीय नौरोज़ दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- तृतीया – 08:22 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- स्वाति-21:31 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- विष्टि-08:22 तक
  • पश्चात- बव.
  • योग- व्याघात-15:53 तक
  • पश्चात- हर्शण
  • सूर्योदय- 06:24
  • सूर्यास्त- 18:32
  • चन्द्रोदय- 21:48
  • चन्द्रराशि- तुला-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 12:04 से 12:53
  • राहुकाल- 07:55 से 09:26
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को चैत्र बदी चतुर्थी 06:24 तक पश्चात् पंचमी 28:24 तक , चतुर्थी तिथि का क्षय, राष्ट्रीय (शक ) चैत्र मासारम्भ , संवत् 1944 आरम्भ , श्री जयन्ती , रंग पंचमी , श्री पंचमी , मेला नवचण्डी प्रारम्भ (मेरठ ), मेला गुरु रामराय (देहरादून ), श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति दिवस , बिहार दिवस , विश्व जल सरंक्षण दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments