Monday, April 21, 2025
Homeजुर्मबड़ी वारदातः मंदबुद्धि युवक ने सात लोगों पर किया फावड़े से हमला,...

बड़ी वारदातः मंदबुद्धि युवक ने सात लोगों पर किया फावड़े से हमला, दो की मौत

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। यहां खानपुर थाना क्षेत्र के गांव माजरा में एक मंदबुद्धि युवक ने सोमवार सुबह खेत पर जाते समय सात किसानों पर फावड़े से हमला कर दिया। ग्रामीणों व पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डाक्‍टरों ने दो किसानों को मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंदबुद्धि युवक अपने घर से फावड़ा लेकर निकला था। रास्ते में जो भी मिला उस पर फावड़े से प्रहार कर दिया। दो लोगों की मौत हुई है। पांच का उपचार चल रहा है। हमला करने वाले युवक की तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस ने आरोपित बलवीर उर्फ बल्लू पुत्र रामसिंह आयु 45 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवक के हमले में नत्थी सिंह पुत्र हरिचंद आयु 60 वर्ष दुल्हनिया पत्नी प्रेमपाल आयु 45 वर्ष की मौत हो गई जबकि तेजपाल पुत्र नत्थू नवरंग पुत्र रामदास रवि पुत्र नंदू प्रेमपाल पुत्र खेमचंद पुष्पेंद्र आदि घायल हैं।

जो भी सामने आया उसी पर वार

थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माजरा में एक मंदबुद्धि युवक घर पर जंगल की ओर फावड़ा लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि रास्ते में मंद बुद्धि के सामने जो भी पड़ा उस पर फावड़े से हमला कर दिया। मंदबुद्धि युवक के हमले से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया।

गुस्साए ग्रामीण मंदबुद्धि युवक की कर रहे तलाश

घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और मंदबुद्धि युवक की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी नए गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। गांव में तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स

इनका कहना है

थाना खानपुर क्षेत्र के गांव माजरा में एक मंदबुद्धि युवक अपने घर से जंगल की तरफ निकला था। रास्ते में सात किसानों पर फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। आरोपित मंदबुद्धि युवक की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments