Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 22 मार्च 2022, मंगलवार

आज का पञ्चांग: 22 मार्च 2022, मंगलवार


श्रीगणेशाय नम:


आज मंगलवार को चैत्र बदी चतुर्थी 06:24 तक पश्चात् पंचमी 28:24 तक , चतुर्थी तिथि का क्षय , राष्ट्रीय (शक ) चैत्र मासारम्भ , संवत् 1944 आरम्भ , श्री जयन्ती , रंग पंचमी , श्री पंचमी , मेला नवचण्डी प्रारम्भ (मेरठ , कल बुधवार का भी वर्णन ), श्री चन्द्रप्रभु जी गर्भकल्याणक (जैन , चैत्र बदी पंचमी ) , मेला गुरु रामराय (देहरादून ) , श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति दिवस , बिहार दिवस , विश्व जल सरंक्षण दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-06:24 तक
  • पश्चात- पंचमी-28:24 तक
  • नक्षत्र- विशाखा-20:14 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- बालव-06:24 तक
  • पश्चात- कौलव
  • योग- हर्शण-13:08 तक
  • पश्चात- वज्र
  • सूर्योदय- 06:24
  • सूर्यास्त- 18:33
  • चन्द्रोदय- 22:55
  • चन्द्रराशि- तुला-14:34 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 12:04 से 12:52
  • राहुकाल- 15:30 से 17:02
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को चैत्र बदी षष्ठी 26:18 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , शीतला षष्ठी , स्कन्द षष्ठी (बंगाल) , श्री एकनाथ षष्ठी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 18:53 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:53 से , विघ्नकारक भद्रा 26:17से , मूल संज्ञक नक्षत्र 18:53 से , श्री विजय गोविन्द हलंकर दिवस (मणिपुर) , मेला श्री नव चण्डी प्रारम्भ (मेरठ) , अमर शहीद भगतसिंह ,राजगुरु एवं सुखदेव शहीदी दिवस , डॉ. राममनोहर लोहिया जयन्ती , पाकिस्तान दिवस , विश्व मौसम विज्ञान दिवस, विश्व वायुमण्डलीय दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments