नौहझील। थाना नौहझील क्षेत्र के गांव पारसौली के निकट सरसों के खेत में एक कंकाल और कपडे मिलने से सनसनी फैल गई हैं। अब यह उजागर होना बाकी है कि यह कंकाल और कपड़े आखिर किसके हैं। इसके लिए पुलिस ने कंकाल और कपडों को जांच के लिए लैब भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा डीएनए जांच कराई जा रही हैं।
आपको बता दें कि इसी गांव की ही भूरा की 14 वर्षीय पुत्री रेखा आवारा जानवरों से खेत की रखवाली करने की कहकर घर से निकली थी लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने 30 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उस समय खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने बाजना पुलिस चौकी का घेराव करते हुए नौहझील-गौमत मार्ग को जाम कर दिया था। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने परिजनों को लड़की ढूंढने को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया था।
21 मार्च सोमवार शाम लापता नाबालिग लड़की के परिजन अपने खेत में खड़ी सरसों की फसल को काट रहे थे। कि तभी समीप ही दूसरे खेत में परिवारीजनों को लापता लड़की के कपड़े दिखे। परिवारीजनों में इसे देखकर हड़कंप मच गया और गहन खोजबीन की तो उसके थोड़ी दूर ही कटे हुए बाल मिले। इसकी सूचना परिवारजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और खोजबीन शुरू कर दी। थोड़ी दूर ही सरसों के खेत में मानव कंकाल पड़ा पाया गया।
रेखा के पिता ने कंकाल के पास कपड़ों और बालों आदि से पहचान कर उसको अपनी पुत्री के होने का दावा किया है। पुलिस ने कंकाल और कपड़ो को सील कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। इसके अलावा हड्डियों का डीएनए टेस्ट भी कराए जाने की तैयारी है जिससे कंकाल के बारे में साफ हो सकेगा।