सन्नी वर्मा
हरिद्वार। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद 27 मार्च को हरिद्वार के सेवाकुंज स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन आएंगे। राष्ट्रपति का कार्यक्रम निर्धारित होेने के बाद से ही जिला प्रशासन तैयारियोें में जुटा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा तृप्ति भट्ट ने शुक्रवार को बीएचईएच हेलीपैड, सेवाकंुज आश्रम चण्डीघाट, समस्त मुख्य मार्ग, कण्टीजेंसी मार्ग एवं सेफ हाउस में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा श्रीमती तृप्ति भट्ट ने बीएचईएच स्थित हैलीपैड का बारीकी से जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा तृप्ति भट्ट ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से हेलीपैड की व्यवस्था, पेड़ों की लॉपिंग, झाडियों को साफ किया जाना आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये दिशा-निर्देश दिये। तृप्ति भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्लड गु्रप, डाक्टरों की ड्यूटी, कंटीजेंसी अस्पताल आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की।
इसके पश्चात बीएचईएल स्थित त्रिशुल गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें हेलीपैड की सुरक्षा-व्यवस्था, उपकरणों के चेकिंग की क्या व्यवस्था होगी, कोविड-19 के नियमों का पालन करना, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक के बाद जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा आदि अधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के हैलीपैड से चण्डीघाट स्थित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग का निरीक्षण करते हुये कार्यक्रम स्थल दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल की चल रही विभिन्न तैयारियों व व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डॉ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पी.एल. शाह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एमएनए दयानन्द सरस्वती, एसपी यातायात मनोज कत्याल, एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी संगीता कन्नौजिया, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी सुरेश तोमर, एसीएमओ डॉ. एच.डी. शाक्य, सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।