बबले भारद्वाज
आगरा। राजामंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ड्यूटी कर रहा जीआरपी का कांस्टेबल अचानक गश खाकर प्लेटफॉर्म से ट्रैक पर गिर गया। ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सिपाही पांच सेंकेंड में ट्रेन के नीचे आ जाता है। रविवार को जीआरपी लाइन में उसे अंतिम विदाई दी गई। परिजन शव को बिजनौर स्थित घर ले गए।
बिजनौर के रहने वाले रिंगल सिंह (34) आठ माह से जीआरपी राजामंडी पुलिस चौकी पर तैनात थे। शनिवार की सुबह उनकी राजामंडी स्टेशन के ड्यूटी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी हुई थी। सुबह 9.25 बजे यात्री गाड़ी गुजरने के बाद मालगाड़ी पास हो रही थी। वह प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए थे तभी अचानक उन्हें चक्कर आए, वह दो बार लड़खड़ाए और ट्रैक की साइड में गिर पडे़। जब तक टीटी चिल्लाया तब तक देर हो चुकी थी।
साथी सिपाहियों ने दी श्रद्धांजलि
सिपाही को गंभीर हालत में पहले पुष्पांजलि अस्पताल और इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह जीआरपी लाइन में एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने उन्हें सलामी दी। लाइन में साथी सिपाहियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद परिवारीजन उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बिजनौर ले गए।
51 सेकंड का वीडियो वायरल
स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में सिपाही के गश खाकर गिरने की घटना कैद हो गई। इसमें एक यात्री हादसे से बेखबर मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहा है। हादसे के चंद सेकंड के बाद टीटी दौड़ता हुआ ट्रैक की ओर दौड़ता नजर आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।रिंगल सिंह के परिवार में उनके पिता के अलावा पत्नी और एक माह की बेटी व एक बेटा है। हादसे की खबर मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।