मथुरा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू०डी०आई०डी०) बनाने की परियोजना संचालित है। परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के सभी दिव्यांगजन का एक समग्र डाटाबेस विकसित हो और उसके अन्तर्गत सभी दिव्यांगजन को एक ऐसा विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण – पत्र निर्गत हो , जो कि पूरे भारत के लिये मान्य हो । इस परियोजना के बारे में विस्तृत विवरण www.swavlambancard.gov.in पर देखा जा सकता है ।
जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) का लाभ प्राप्त कर रहे हैं तथा उनका विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण – पत्र (यू०डी०आई०डी०) नहीं बना है , उनका यू०डी०आई०डी० कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाया जाना है । अतः ऐसे दिव्यांगजन अपने निकटतम जनसुविधा केन्द्र , साइबर कैफे , व्यक्तिगत स्रोतों से अपना आवेदन www.swavlambancard.gov.in पर अनिवार्य रूप से आनलाइन करें ।
आनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित अभिलेख आवश्यक हैं दिव्यांगता प्रमाणपत्र , आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, नमूना हस्ताक्षर जिन दिव्यांगजन के दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने है वह अपना आधार कार्ड एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई पासपोर्ट साइज की 03 फोटो ग्राफ के साथ किसी भी सोमवार ( कार्य दिवस ) को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय , मथुरा में उपस्थित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवायें । किसी भी असुविधा की दशा में राजीव भवन में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मथुरा के कार्यालय कक्ष संख्या 33 जी में संपर्क करें।