Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के बीटेक और डिप्लोमा के 8 विद्यार्थी चयनित

जीएलए के बीटेक और डिप्लोमा के 8 विद्यार्थी चयनित


मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक मैकेनिकल, इलेक्ट्राॅनिक एंड कम्युनिकेशन एवं पाॅलीटेक्निक के 8 विद्यार्थियों का चयन शिगन क्वांटम कंपनी में हुआ है। सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र भी मिल चुके हैं। जीएलए के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने वाली शिगन कंपनी मुख्य रूप से सीएनजी फिल्टर, इंजन कंट्रोल यूनिट, फ्यूल रेल, हाई प्रेषर रेगुलेटर, सीएनजी ट्यूब एंड फिटिंग और फिल्टर वाल्व का निर्माण करती है। इसी कंपनी में जीएलए बीटेक मैकेनिकल के 2 ललित सेंगर और सौरभ यादव, बीटेक इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्यूनिकेषन के 1 अभिशेक पाण्डेय, डिप्लोमा मैकेनिकल के 4 मनीश सिंह, प्रिंस जादौन, अभिशेक चैहान, हर्शित षर्मा तथा डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 1 छात्र रोधष्याम गौड़ को रोजगार मिला है। रोजगार पाने वाले छात्रों को नियुक्ति पत्र भी मिल चुके हैं।


डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चयनित छात्र हर्शित षर्मा ने बताया कि जीएलए के पाॅलीटेक्निक संस्थान में प्रारंभ से ही छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्रियल एक्सपोजर प्रदान किया जाता है। विभाग में सीएनसी लैब में विद्यार्थियों को टर्निंग, फेसिंग, थै्रडिंग आदि ऑपरेशन के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। चयनित छात्र राधेष्याम गौर ने बताया कि विष्वविद्यालय के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में बहुतायत प्रयोगषालाएं मौजूद हैं। यहां से बेहतर ज्ञान के कारण ही यह मुकाम हासिल हो सका है।


डीन रिसोर्स जनरेषन एंड प्लानिंग प्रो. दिवाकर भारद्वाज एवं संस्थान के प्राचार्य डाॅ. विकास कुमार षर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विष्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है। विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान, व्यक्तित्व विकास, प्रभावी बोलचाल, सरकारी व गैर-सरकारी रोजगार की तैयार के लिए एक मात्र संसाधन विष्वविद्यालय में हैं।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के सीनियर मैनेजर काॅरपोरेट रिलेषन सुमित चैहान ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थयों को रोजगार के देने के लिए कंपनियां विष्वविद्यालय में विजिट कर रही हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन भी कनेक्ट हो रही हैं। ऑनलाइन और कैंपस विजिट के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। आगामी सप्ताह में विद्यार्थियों को रोजगार मिलने का यह सिलसिला और अधिक संख्या में देखने को मिलेगा।


जीएलए में आयोजित हुआ ‘आरंभ 22‘
जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के रसायन विभाग द्वारा ‘‘आरंभ 22‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एक ऐसा कार्यक्रम था, जिसने न केवल भरपूर मनोरंजन बल्कि कई नई और नेक सोच विद्यार्थियों तक पहुंचाई। इसके अन्तर्गत जीएलए कर्मयोद्धा, स्वच्छ जीएलए अभियान, मेंटोर जीएलए आदि सामाजिक हित में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनके अलावा सेके्रेड गेम्स, टेªड फेयर, गीता पाठ, आदि मनोजरंजक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का संचालन केमजीएलए क्लब काउंसिल द्वारा क्लब मेंटर रमा षर्मा ने किया। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार दास, वाइस प्रेसीडेंट एचआर षरद गर्ग, क्लब के फाउंडर डाॅ. विनोद वषिश्ठ के मार्गदर्षन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। क्लब के प्रेसीडेंट गौरव षर्मा ने कार्यक्रम का संकेतन तथा समन्वय किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments