Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 13 अप्रैल 2022, बुधवार

आज का पञ्चांग: 13 अप्रैल 2022, बुधवार


श्रीगणेशाय नम:

आज बुधवार को चैत्र सुदी द्वादशी 28:52 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरू , कामदा एकादशी व्रत ( पंचांगभेद , वैष्णव / साधु – संन्यासी आदि ) , श्री मदन / वामन द्वादशी , श्री श्यामबाबा द्वादशी , मूल संज्ञक नक्षत्र 09:37 तक , हरि दमनोत्सव , बुध पश्चिम में उदय 10:03 पर , गुरु मीन राशि में 15:49 पर , राजयोग 09:36 से 28:50 तक, जलियांवाला बाग नरसंहार स्मृति दिवस (1919 , 103वीं वर्षगांठ) , महान संत अमर शहीद कंवरराम साहब की 137वीं जयंती ( सिंधी समाज ) , सियाचिन दिवस (38वां) , श्री बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल स्मृति दिवस , बैशाखी पर्व ( कल 14 अप्रैल का भी वर्णन , बैशाखी सिखों के नए साल का पहला दिन ) , खालसा पंथ स्थापना दिवस , राज्य सूचना आयोग स्थपना दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-28:52 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- मघा – 09:37 तक
  • पश्चात- पूर्वाफाल्गुनी
  • करण- बव.-17:03 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- गण्ड – 11:14 तक
  • पश्चात- वृद्धि
  • सूर्योदय- 05:58
  • सूर्यास्त- 18:45
  • चन्द्रोदय- 15:24
  • चन्द्रराशि- सिंह – दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- कोई नहीं
  • राहुकाल- 12:22 से 13:57
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बृहस्पतिवार को चैत्र सुदी त्रयोदशी 27:58 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , प्रदोष व्रत , अनंग त्रयोदशी व्रत , शिव नृसिंह दमनकोत्सव (महानिशीथ काल में ) , शिव दमनक चतुर्दशी , मीनाक्षी कल्याणम् , बुध भरणी नक्षत्र में 25:22 पर , सूर्य अश्विनी नक्षत्र में व सूर्य की मेष संक्रान्ति 08:41 पर (विशेष पुण्यकाल सूर्योदय से 12:41 तक , सामान्य पुण्यकाल 15:05 तक , सतुआ जल कुम्भादि दान हरिद्वार या काशी स्नान) , मीन (खर) मास समाप्त , रत्नत्रय व्रतारम्भ ( जैन ) , गुरु श्री तेगबहादुर गुरयायी ( प्राचीनपरम्परानुसार ) , गुरु श्री हरकिशन ज्योति – ज्योत ( प्राचीनपरम्परानुसार ) , भगवान श्री महावीर की जयंती (जैन) , ब्लैक डे (साउथ कोरिया) , डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती (131वीं ) , महर्षि वेंकटरमण अय्यर स्मृति दिवस , डाल्फिन दिवस , विश्व एयरोनॉटिक्स और ब्रह्माण्ड विज्ञान दिवस , अग्निशमन सेवा दिवस व अग्निशमन सेवा सप्ताह (14-20 अप्रैल)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments