Friday, March 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़काली नदी में पत्थर से बंधी मिली युवती की लाश, नाक से...

काली नदी में पत्थर से बंधी मिली युवती की लाश, नाक से बह रहा था खून


कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के कानरखेड़ा गांव के समीप से गुजरती काली नदी में बुधवार को एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। माना जा रहा है कि युवती की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है। युवती का शव नदी से निकाले जाने के बाद भी नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद युवती की हत्या के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।


कोतवाली पुलिस को बुधवार को पूर्वाह्न के समय युवती का शव नदी में पड़े होने की कानरखेड़ा के ग्रामीणों ने जानकारी दी। नदी में जिस तरफ युवती का शव पड़ा हुआ था वहीं पर उदय सिंह का खेत था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर युवती का शव बरामद कर लिया। युवती का शव नदी से बाहर निकाला गया। युवती का शव पत्थर से बंधा हुआ था।


पुलिस ने मृतक युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष की बताई है। युवती कत्थई रंग का कुर्ता पहने है, जबकि लाल और हरी धारीदार चौक की पजामी पहने है। उसके पैर में काला धागा बंधा है। पुलिस युवती की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है। सीओ दीपकुमार पंत ने बताया कि कानरखेड़ा गांव में काली नदी से युवती का शव बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे मौत की स्थिति स्पष्ट हो सके। युवती का शव पत्थर से बंधा था। युवती की शिनाख्त कराई जा रही है।

बंबा में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

वहीं सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम किलौनी के निकट बंबा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव का निकलवाकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार की देर शाम ग्राम किलोनी के निकट बंबा की झांड़ियों में ग्रामीणों ने शव देखा। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। गांव के ही पवन कुमार ने बंबा में अज्ञात के शव होने की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। उसके संबंध में आस-पास के ग्रामीणों से जानकारी की गई, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शव लगभग एक माह पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments