Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedझगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दरोगा को बंधक...

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दरोगा को बंधक बनाया, पथराव में जीप क्षतिग्रस्त

नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां।
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में बुधवार रात को गांव उमराला में दो पक्षों की लड़ाई की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बना लिया। पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के पहुंचने पर भीड़ के चंगुल से कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही को बचाया गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

गांव उमराला में बुधवार रात को वेदराम और विजन के बीच झगड़ा हो गया। विजन पक्ष के लोगों ने वेदराम पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार टीम के साथ पहुंचे। विजन पक्ष की महिलाओं ने पहले पुलिस से गाली गलौज की। पुलिस ने इसका विरोध किया तो विजन पक्ष के लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। आरोपियों ने पथराव कर दिया।


पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त
आरोपियों ने पुलिस की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। इसके बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में तीन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि वेदराम और चौकी प्रभारी की तरफ से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस से अभद्रता
बुधवार दोपहर को भगवती मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दंपती और उनका बेटा घायल हो गया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने पिता-पुत्र और घायल मां को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी आरोपियों ने अभद्रता की। उपनिरीक्षक (दरोगा) की वर्दी फाड़ दी। एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments