Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, थाने में साफ-सफाई रखें, जनता को स्वच्छ पेयजल...

मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, थाने में साफ-सफाई रखें, जनता को स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन उपलब्ध कराएं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश की कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सुशासन एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित किया जाए। जनसामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के साथ कठोर अभियान चलाया जाए। थाने को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण के कार्य किए जाएं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर के थाना राजघाट में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरे थाना स्टाफ के साथ मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से थाना राजघाट परिसर के जीर्णाेद्धार के लिए कार्य किया गया जिसके परिणामस्वरूप थाना परिसर का कायाकल्प हो गया।


रणबीर मिश्रा द्वारा आगंतुक कक्ष, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सभी स्थानों को काफी अच्छे तरीके से व्यवस्थित एवं पुनर्निर्मित कराया गया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई काफी अच्छे तरीके से कराते हुए फूल पौधों से सुसज्जित किया गया जिससे थाने में आने वाले प्रत्येक आगंतुक को स्वच्छता के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।


इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए महिला हेल्प डेस्क एवं महिला विश्रामालय का भी निर्माण कराया गया जिससे थाने पर आने वाली महिला आगंतुकों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके। रणधीर मिश्रा द्वारा कराए गए कार्यों की सभी के द्वारा काफी सराहना भी की गई है और पूरे पुलिस परिवार के लिए यह अनुकरणीय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments