Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राया में धूमधाम से निकली हनुमानजी की शोभायात्रा

राया में धूमधाम से निकली हनुमानजी की शोभायात्रा

  • जगह-जगह पुष्प बरसात कर किया स्वागत

विनोद उपाध्याय
राया।
श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बजरंगबली की शोभायात्रा हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गयी। जगह-जगह भक्तजनों ने पुष्प बरसात कर स्वागत किया गया, वहीं माता काली की आरती उतार कर भोग प्रसाद वितरण किया गया। हनुमानजी जी की शोभायात्रा गणेशबाग में स्थित राधारानी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुयी।

शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डा.कमलकांत उपमन्यु ने आरती उतार कर पूजा अर्चना कर किया। क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने कहा बजरंगवली अपने भक्तों की रक्षा करते है हर संकट को दूर करते है। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डा. कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि सच्चे मन से की जाने वाली सेवा का फल भगवान हमेशा देते है। हनुमानजी की शोभायात्रा के साथ राम लक्ष्मन जानकी की झांकी, राधारानी की झांकी चार चांद लगा रही थी।

शोभायात्रा में महिलाएं अपने अपने सिर पर कलश लेकर मंगलगान गाती चल रही थी। शोभायात्रा मथुरा रोड, कटरा बाजार, रेतिया बाजार, मांट रोड, हाथरस रोड होती हुयी मंदिर परिसर पर पहुंची। इस अवसर पूर्व चेयरमैन कृष्णकांत अग्रवाल, महंत राजकुमार शर्मा, पंडित राम पहलवान ब्राह्मण और एक नेता राजू पंडित, भूपेश अग्रवाल, अनिल रावत, प्रतुल गंगल, रविकुमार श्री वास्तव, वीरपाल सिंह, कृपाल सिंह, सुबोध शर्मा, हरिओम शर्मा, विशाल पाराशर, ब्रज किशोर अग्रवाल, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments