Sunday, March 16, 2025
Homeजुर्मघपलाः अध्यक्षा के फर्जी हस्ताक्षर कर 84 हजार निकाले, सचिव के विरूद्ध...

घपलाः अध्यक्षा के फर्जी हस्ताक्षर कर 84 हजार निकाले, सचिव के विरूद्ध एफआईआर

  • आत्म निर्भर सहकारी समिति मुसमुना का मामला

होशियार सिंह
नौहझील।
सहकारी समिति मुसमुना के तत्कालीन सचिव मनोज शर्मा पर अध्यक्षा विशेष चौधरी के फर्जी हस्ताक्षर करके 84239 रुपए निकालने का आरोप है। उक्त मामले में समिति की अध्यक्षा विशेष चौधरी ने सचिव के विरुद्ध थाना नौहझील में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

आरोप है कि समिति के सचिव मनोज शर्मा निवासी हनुमान नगर नौहझील ने साल 2018 के माह मार्च-अप्रैल में 22174 रु., माह मई-जून में 22174 रु. व सितंबर-अक्तूबर में 31390 और साल 2016 में मिलने वाला एरियर 8501 रु. समिति के खाते से निकाले हैं। उक्त धनराशि निकालने के लिए अध्यक्षा के फर्जी हस्ताक्षरों का उपयोग किया गया है। वर्तमान में सचिव मनोज शर्मा नौहझील के गांव चांदपुर में सहकारी समिति पर तैनात है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि समिति की अध्यक्षा के तहरीर पर सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच के बाद जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments