Saturday, March 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़आज ओला, उबर, टैक्सी और ऑटो ड्राइबर हड़ताल पर, किराया बढ़ाने की...

आज ओला, उबर, टैक्सी और ऑटो ड्राइबर हड़ताल पर, किराया बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम जनता को कहीं से राहत मिलती दिखाई नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ सब्जी, खाद्य तेल और अनाज भी उत्तरोत्तर महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढती कीमतों को लेकर ऑटो टैक्सी चालकों ने दिल्ली में हडताल कर दी हॅै। ऑटो और टैॅक्सी चालक भी अब किराया बढाए जाने की मांग कर रहे हैं।


मार्च 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 14.55 फीसदी रही है। जबकि फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रही थी। थोक महंगाई दर का चार महीने का यह उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी। मार्च 2021 में थोक आधारित महंगाई दर 7.89 फीसदी पर था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments