Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedसड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों के किया जागरूक

सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों के किया जागरूक


मथुरा। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस को ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टिटूट वृंदावन मथुरा परिवहन कार्यालय में आम जन के साथ साथ बस, ट्रक, टैम्पों, टैक्सी व ई-रिक्शा के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज प्रसाद वर्मा, निरीक्षक (प्रभारी यातायात) शौर्य कुमार और उनकी टीम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) नीतू शर्मा एवं यात्री कर अधिकारी राकेश निगम अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं बस यूनियन के पदाधिकारियों तथा सभी चालकों एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होनें कहा कि ’’सड़क सुरक्षा पिछले कुछ सालों में एक बड़ा मुद्दा रहा है। हर साल वाहनों और यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या काफी चिंताजनक है। माता-पिता को अपने बच्चों को बहुत कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में सिखाना चाहिए, ताकि उनके दिमाग में यह विचार पैदा हो जाए और वे इसे न भूलें।


बच्चें आदतों को अपना लेते है और अपने आस-पास के बड़े लोगों को देखकर सीखते हैं। वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी चालकों, परिचालकों एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments